Principal Message

1 सितम्बर 1986 को महाविद्यालय की स्थापना हुई। प्रारंभ में महाविद्यालय का नाम शासकीय विज्ञान महाविद्यालय था, जिसे शासन के आदेषानुसार छत्तीसगढ़ की प्राणदायिनी षिवनाथ को जोड़ते हुए शासकीय षिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय नामकरण किया गया। महाविद्यालय शहर के गौरवपथ पर स्थित है, जिसके पष्चिम में पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरिमय, पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, उत्तर में ऊर्जा पार्क है। महाविद्यालय परिसर 10 एकड़ के विषाल क्षेत्रफल में फैला है। महाविद्यालय में विषाल उद्यान एवं हरे भरे वृक्ष परिसर की सुंदरता के साथ स्वच्छ एवं प्रदुषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराते है। महाविद्यालय का उच्च शैक्षणिक वातावरण, उपलब्ध सुविधाएं एवं स्टॉफ का सहायोगात्मक व्यवहार महाविद्यालय की विषिष्टताएं है। मार्च 2023 में हुए नैक द्वितीय चक्र के प्रत्यायन में महाविद्यालय को 2.81 सीजीपीए के साथ ठ़़ ग्रेड प्राप्त हुआ। यह महाविद्यालय की महत्ता उपलब्धि है।

महाविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। प्रारंभ में ‘विज्ञान’ संकाय से शरू किया गया, यह महाविद्यालय वर्तमान में ‘कला’ एवं ‘वाणिज्य’ के विद्यार्थियों केा भी षिक्षित करने का पुनीत कार्य कर रहा है। विज्ञान संकाय में जीवविज्ञान (बायो) एवं गणित (मैथ्स) के साथ कम्प्यूटर साइंस (स्ववित्तीय) की षिक्षा भी उपलब्ध है। स्नातकोत्तर स्तर पर एम.एससी ‘रसायन शास्त्र’ एवं ‘गणित’ की कक्षाएं एवं कम्प्यूटर षिक्षा के अंतर्गत पी.जी.डी.सी.ए. (स्ववित्तीय) की कक्षाएं संचालित है। महाविद्यालय अन्य विषयों में भी स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने हेतु प्रयासरत है।

परिसर मंे महाविद्यालय की अधोसंरचना में दो भवन, प्रषासनिक भवन उपं खेल खेल का मैदान है। ‘पुराने भवन’ में 10 अध्यापन कक्ष 4 प्रयोगषालाएं है तथा रूसा अनुदान से निर्मित ‘नवीन भवन’ में 8 अध्यापन कक्ष, 1 कम्प्यूटर प्रयोगषाला एवं कांफ्रेस कक्ष है।

महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनके कार्यक्रम/गतिविधियां का नियमित रूप से आयोजन होता है। इस अतिविधियों के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूथ रेडक्रास, क्रीडा एवं सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता होती है। यही कारण है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने एवं कई विद्यार्थियों ने क्रीड़ा की विभिन्न विधाओं के अंतर्गत उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं। 

         महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास, उद्यमिता विकास, शैक्षणिक एवं औघोगिक भ्रमण के अलावा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इन सभी के लिए महाविद्यालय स्टॉफ पूर्ण स्पेण समर्पित है।

        प्रतिवर्ष प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को दान-दाताओं द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में स्वर्ण मंडित पदकों से सम्मानित किया जाता है।


डॉ निर्मला उमरे
प्राचार्य

शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव (छ.ग.)




CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441